अपडेटेड 18 December 2025 at 09:58 IST

Earthquake: अचानक कांपने लगी धरती, थरथराने लगे खिड़की-दरवाजे...भूकंप के झटकों से कांपा भारत का ये पड़ोसी देश, जानें कितनी रही तीव्रता

म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।

Follow : Google News Icon  
Earthquake in Myanmar
Earthquake in Myanmar | Image: ANI

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गुरुवार सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। डरे-सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आया। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।

म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, गुरुवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूकंप 100 किमी की गहराई पर आया था।

म्यांमार में फिर आया भूकंप

म्यांमार में इससे पहले 13 दिसंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप 115 किमी की गहराई पर आया था और इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई थी। वहीं, 18 दिसंबर 2025 को भारतीय समयानुसार सुबह 6:04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका स्थान अक्षांश 26.07 उत्तर और देशांतर 97.00 पूर्व दर्ज किया गया।

दिसंबर महीने में चौथी बार आया भूकंप

फिलहाल म्यांमार में आए इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है, लेकिन दिसंबर महीने में म्यांमार में बार-बार भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में है। 13 दिसंबर से पहले 11 दिसंबर को 3.8 तीव्रता और 10 दिसंबर को 4.6 तीव्रता का भूकंप इस क्षेत्र में दर्ज किया गया था। इस साल मार्च में म्यांमार में आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप ने हजारों लोगों की जान ली थी और बड़े पैमाने पर तबाही मची थी।

Advertisement

 म्यांमार में क्यों आता है बार-बार भूकंप

विशेषज्ञों का कहना है कि म्यांमार भूकंप और सुनामी के खतरों के प्रति बेहद संवेदनशील है। देश अपने लंबे समुद्री तट के साथ-साथ चार टेक्टोनिक प्लेटों-भारतीय, यूरेशियन, सुंडा और बर्मा प्लेटों के बीच स्थित है। ये प्लेटें सक्रिय भूवैज्ञानिक प्रक्रियाओं में एक-दूसरे से टकराती रहती हैं, जिससे मध्यम से बड़े भूकंप आने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में आज से ये प्रतिबंध लागू, जानें डिटेल

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 09:46 IST