अपडेटेड 4 January 2026 at 22:08 IST
बच्ची को कलेजे में सटाए रोती रही मां, मासूम को उसकी मां के साथ घसीटती रही पुलिस... बांग्लादेश से सामने आया दिल चीर देने वाला VIDEO
बांग्लादेश पुलिस का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस अपनी बेरहमी की हर सीमा लांघते हुए नजर आ रही है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

बांग्लादेश में यूनुस की अंतरिम सरकार की निर्दयता से कौन वाकिफ नहीं है? इसी क्रम में बांग्लादेश पुलिस का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस अपनी बेरहमी की हर सीमा लांघते हुए नजर आ रही है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम छोटी बच्ची को उसकी मां के साथ पुलिस घसीट रही है। बच्ची रो रही है, लेकिन पुलिस अपनी निर्दयता को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
ये है पूरा मामला
इस वीडियो को बांग्लादेश के ही एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि ये घटना ढाका के करवान बाजार इलाके की है।
रविवार सुबह को मोबाइल फोन ट्रेडर्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। इसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। व्यापारी यूनुस सरकार के नेशनल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (NEIR) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
Advertisement
इसी दौरान पुलिस ने दोपहर में सड़क खाली कराने के लिए कार्रवाई शुरू की। पहले वाटर कैनन चलाया गया और फिर लाठीचार्ज भी किया गया। ये वीडियो इसी कार्रवाई के दौरान का बताया जा रहा है।
पुलिस ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मां अपनी बच्ची को अपने कलेजे से सटाए जमीन पर लेटी है और पुलिसकर्मी जबरदस्ती उसे घसीट रहे हैं। इस दौरान बच्ची खूब रो रही है, आसपास के लोग चिल्ला रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मी ऐसे थे मानो उनके अंदर इंसानियत ही मर गई हो।
Advertisement
पुलिस का कहना है कि सड़क जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ये कार्रवाई जरूरी थी।
वीडियो
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 22:08 IST