अपडेटेड 24 December 2025 at 21:07 IST

BREAKING: Moghbazar फ्लाइओवर से शख्स ने फेंका बम, सड़क पर गिरकर जोरदार ब्लास्ट; एक की मौत, बांग्लादेश में कोहराम

बुधवार शाम को राजधानी के मोगबाजार चौराहे पर बांग्लादेश मुक्तिजोद्धा संसद सेंट्रल कमांड के पास एक शक्तिशाली कच्चे बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई।

Bangladesh Blast
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

बुधवार शाम को ढाका के मोगबाजार चौराहे पर बांग्लादेश मुक्तिजोद्धा संसद सेंट्रल कमांड के पास एक शक्तिशाली कच्चे बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई। पीड़ित की पहचान 21 साल के सियाम के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने रात करीब 7:10 बजे मोगबाजार फ्लाईओवर से एक कच्चा बम फेंका, जो नीचे सड़क पर गिरा। माना जा रहा है कि यह देसी विस्फोटक सियाम के सिर पर लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अचानक धमाका हुआ...

रमना डिवीजन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मसूद आलम ने बांग्लादेशी मीडिया को बताया कि फ्लाईओवर से एक शक्तिशाली कॉकटेल बम फेंका गया था। उन्होंने कहा, "विस्फोटक लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।" उन्होंने आगे कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे और जांच चल रही है।

सड़क किनारे चाय की दुकान के मालिक फारूक, जो मौके पर मौजूद थे, ने मीडिया को बताया कि सियाम उनके पास चाय पीने आया था। उन्होंने कहा, "मैं कप धोने की तैयारी कर रहा था। उसी समय, अचानक एक धमाका हुआ। फिर मैंने देखा कि सियाम जमीन पर गिर गया था। उसके सिर से खून निकल रहा था।"

Advertisement

बांग्लादेश में कोहराम

इससे पहले VHP नेता सुरेंद्र जैन ने कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। हिन्दू लड़कियों से बलात्कार हो रहे हैं। मंदिरों, दुकानों, घरों पर हमले हो रहे हैं। मूर्तियों को अपमानित किया जा रहा है। 200 साल पुराने पेड़ को इसलिए काट दिया जाता है क्योंकि हिन्दू उसकी पूजा करता है। वहां सरकार जिहादी चला रहे हैं। मानवाधिकार, हिंदुओं की रक्षा के लिए UNO अपनी भूमिका प्रभावी रूप से निभाए।"

दूसरी तरफ, मारे गए बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी के भाई ने देश की मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि यह हत्या सत्ता में बैठे लोगों ने आने वाले राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए करवाई थी। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IndiGo संकट के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 3 नई एयरलाइंस को हरी झंडी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 20:13 IST