अपडेटेड 24 December 2025 at 20:20 IST

IndiGo संकट के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 3 नई एयरलाइंस को दी हरी झंडी; इंडिगो की मोनोपोली होगी खत्म

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि सरकार ने नई एयरलाइंस के लिए रास्ता साफ कर दिया है। यह डेवलपमेंट इच्छुक कंपनियों के साथ कई मीटिंग्स के बाद हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu clears NOCs for Shankh Air, Al Hind Air, FlyExpress after meetings
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बैठकों के बाद शंख एयर, अल हिंद एयर, फ्लाईएक्सप्रेस के लिए NOCs को मंजूरी दी | Image: ANI

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि सरकार ने नई एयरलाइंस के लिए रास्ता साफ कर दिया है। यह डेवलपमेंट इच्छुक कंपनियों के साथ कई मीटिंग्स के बाद हुआ है। X पर एक पोस्ट में, मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस की टीमों से मुलाकात की।

नायडू ने कहा, "पिछले एक हफ्ते में, भारतीय आसमान में उड़ान भरने की इच्छुक नई एयरलाइंस - शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस की टीमों से मिलकर खुशी हुई। जबकि शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गया है, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस हफ्ते अपने NOC मिल गए हैं।"

मंत्री ने कहा कि सरकार भारतीय विमानन क्षेत्र में और अधिक एयरलाइंस को आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक बताया। उन्होंने कहा, "यह मंत्रालय का प्रयास रहा है कि भारतीय विमानन में और अधिक एयरलाइंस को प्रोत्साहित किया जाए, जो माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी की सरकार की नीतियों के कारण दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है।

'आगे विकास की और भी गुंजाइश'

विमानन मंत्री ने कहा, UDAN जैसी योजनाओं ने छोटे कैरियर स्टार एयर, इंडिया वन एयर, Fly91 आदि को देश के भीतर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम बनाया है और आगे विकास की और भी गुंजाइश है।" यह डेवलपमेंट दिसंबर के पहले हफ्ते में 4,000 से अधिक इंडिगो उड़ानों के रद्द होने से हुई रुकावटों के एक हफ्ते बाद आया है।

Advertisement

'इंडिगो को FDTL नियमों में कुछ छूट'

इससे पहले ANI से बात करते हुए, नायडू ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 1 नवंबर से नए FDTL नियम लागू किए थे और मंत्रालय कम से कम छह महीने से इस मुद्दे पर एयरलाइंस के साथ बातचीत कर रहा था। उन्होंने कहा, "1 नवंबर से, DGCA ने नए FDTL नियम लागू किए। मंत्रालय ने भी कम से कम 6 महीने तक एयरलाइंस के साथ लगातार बातचीत की प्रक्रिया शुरू की। पहले, नए FDTL मानदंड के बारे में कोई समस्या नहीं थी। एयर इंडिया और स्पाइसजेट सहित अन्य एयरलाइंस ने खुद को एडजस्ट कर लिया है।"

नायडू ने कहा कि यह रुकावट इंडिगो के आंतरिक प्रबंधन से संबंधित मुद्दों के कारण थी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, "हालांकि, जो हुआ है वह इंडिगो द्वारा अपने क्रू के मैनेजमेंट में गड़बड़ी के कारण हुआ है। हमने हालात सामान्य करने के लिए इंडिगो को FDTL नियमों में कुछ छूट दी है।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार, लड़कियों से रेप... VHP नेता का बयान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 19:27 IST