Apr 04, 2025

Priyanka Yadav

रामायण का थाई संस्करण, वाट फो मंदिर के दर्शन और... इन तस्वीरों में देखें PM मोदी के बैंकॉक दौरे की खास झलक; PHOTOS


पीएम मोदी गुरुवार को दो दिन के थाइलैंड दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Source: PM Modi/x


बैंकॉक के होटल में पीएम मोदी के स्वागत के लिए गरबा का आयोजन हुआ जिसे उन्होंने देखा। इसके बाद उन्होंने रामायण का थाई संस्करण 'रामाकेन' भी देखा।

Source: PM Modi/x


इसके बाद उन्होंने थाइलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के साथ भारत-थाईलैंड रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने समेत अन्य अहम मुद्दों पर बातचीत की।

Source: Narendra Modi/x


प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने पीएम मोदी को पाली में त्रिपिटक की एक प्रति भेंट की। इसमें भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का सार समाया हुआ है।

Source: Narendra Modi/x


पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को बैंकॉक मे आयोजित छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान बिम्सटेक नेताओं के साथ उन्होंने तस्वीर साझा की।

Source: Narendra Modi/x


इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के पीएम ओली से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को साकारात्मक बताते हुए संबंधों में बेहतरी की उम्मीद जताई।

Source: Narendra Modi/x


भारत-बांग्लादेश के बीच हालिया खराब रिश्तों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए मोहम्मद यूनुस के साथ मुलाकात की। साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुझाव दिए।

Source: Narendra Modi/x


शुक्रवार (4 अप्रैल) को पीएम मोदी थाईलैंड के ऐतिहासिक वाट फो मंदिर गए जो कि अपने विशाल लेटे बुद्ध प्रतिमा के लिए लोकप्रिय है।

Source: Narendra Modi/x


वाट फो मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कई भिक्षुओं से बातचीत की।

Source: Narendra Modi/x


बता दें कि बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी श्रीलंका के लिए रवाना हो गए हैं।

Source: pti