Oct 13, 2025
Sakshi Bansalफैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 12 अक्टूबर को अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी जिसमें कई सितारों ने शिरकत की।
Source: Instagram
करीना कपूर ऑल-वाइट चिकनकारी अनारकली सूट में पहुंची थीं। उन्होंने अपने लुक को एक पोटली बैग के साथ पूरा किया।
Source: Varinder Chawla
कृति सेनन को मशहूर एक्ट्रेस काजोल के साथ पोज देते देखा गया। दोनों स्टार्स गोल्डन आउटफिट में कमाल लग रही थीं।
Source: Varinder Chawla
सारा अली खान ने दिवाली पार्टी के लिए थोड़ा हेवी लुक कैरी किया था। इसके साथ उनका मेसी बन क्या खूब लग रहा है।
Source: Varinder Chawla
पंजाबी स्टार सोनम बाजवा भी सफेद लहंगे में किसी फेयरी से कम नहीं लग रही थीं।
Source: Varinder Chawla
डिंपल ब्यूटी प्रीति जिंटा वाइट सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। फैंस को उनका ये सिंपल लुक काफी भा गया है।
Source: Varinder Chawla
90 के दशक की अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने अपने सिल्वर आउटफिट लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली। वो आज की हीरोइन को कड़ी टक्कर देती हैं।
Source: Varinder Chawla
जैकलीन फर्नांडिस की ये स्टाइलिश साड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। एक्ट्रेस ने नो एक्सेसरी लुक कैरी किया है।
Source: Varinder Chawla