Oct 13, 2025

Sakshi Bansal

Manish Malhotra Diwali Bash: दिवाली पार्टी में ‘पटाखा’ बनकर पहुंचीं ये एक्ट्रेस, अपने लुक्स से ढाया कहर


फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 12 अक्टूबर को अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी जिसमें कई सितारों ने शिरकत की।

Source: Instagram


करीना कपूर ऑल-वाइट चिकनकारी अनारकली सूट में पहुंची थीं। उन्होंने अपने लुक को एक पोटली बैग के साथ पूरा किया।

Source: Varinder Chawla


कृति सेनन को मशहूर एक्ट्रेस काजोल के साथ पोज देते देखा गया। दोनों स्टार्स गोल्डन आउटफिट में कमाल लग रही थीं। 

Source: Varinder Chawla


सारा अली खान ने दिवाली पार्टी के लिए थोड़ा हेवी लुक कैरी किया था। इसके साथ उनका मेसी बन क्या खूब लग रहा है। 

Source: Varinder Chawla


पंजाबी स्टार सोनम बाजवा भी सफेद लहंगे में किसी फेयरी से कम नहीं लग रही थीं।

Source: Varinder Chawla


डिंपल ब्यूटी प्रीति जिंटा वाइट सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। फैंस को उनका ये सिंपल लुक काफी भा गया है। 

Source: Varinder Chawla


90 के दशक की अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने अपने सिल्वर आउटफिट लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली। वो आज की हीरोइन को कड़ी टक्कर देती हैं।

Source: Varinder Chawla


जैकलीन फर्नांडिस की ये स्टाइलिश साड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। एक्ट्रेस ने नो एक्सेसरी लुक कैरी किया है।

Source: Varinder Chawla