Oct 11, 2025

Sagar Singh

डिप्रेशन में बाबिल खान! इंस्टाग्राम पर लिखा- मेरे पास खून से सनी टी-शर्ट है और मैं...


Babil Khan is in depression

करीब 4 महीने बाद दिवगंत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर वापसी करली है।

Source: Instagram/babil.i.k


Babil Khan Returns To Social Media

बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखी है। उन्होंने फैन्स को बताया है कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। 

Source: Instagram/babil.i.k


Babil Khan Returns To Social Media

उन्होंने अपने पोस्ट में डिप्रेशन और इंसोम्निया के बारे में बात की है। बाबिल ने फैन्स को बताया कि वो इमोशनली भी स्ट्रगल कर रहे हैं। 

Source: Instagram/babil.i.k


Babil Khan Returns To Social Media, babil khan depression

कैप्शन पढ़कर कई सेलिब्रिटीज ने बाबिल खान का समर्थन किया है। एक्टर विजय वर्मा ने लिखा- “बाबिल, हम सभी तुम्हारे साथ हैं।” 

Source: Instagram/babil.i.k


Babil Khan is in depression Returns To Social Media

इससे पहले मई में बाबिल ने कई इंस्टाग्राम स्टोरी में कई एक्टर्स के नाम लेकर बॉलीवुड के चैलेंज और प्रेशर को लेकर बात की थी।

Source: Instagram/babil.i.k


Babil Khan is in depression Returns To Social Media

इसके बाद उन्होंने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया था। इसके बाद उनकी टीम और फैमिली ने एक स्टेटमेंट के जरिए सफाई दी थी।

Source: Instagram/babil.i.k