Oct 11, 2025

Aarya Pandey

Shweta Tiwari Comeback: श्वेता तिवारी 25 साल बाद Star Pariwar Award में दिखीं कुछ इस तरह, फैंस हुए Shocked


टीवी के इतिहास की सबसे आइकॉनिक जोड़ी, रोनित रॉय और श्वेता तिवारी, स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर एक साथ लौट रही है।

Source: Instagram


साल 2001 में, मिस्टर बजाज और प्रेरणा के रूप में उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। उनकी केमिस्ट्री, उनके झगड़े और उनका प्यार... आज भी टीवी के सुनहरे पन्नों में दर्ज है।

Source: Instagram


 इस साल का स्टार परिवार अवॉर्ड्स सिर्फ अवॉर्ड्स के लिए नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक 'ऐतिहासिक रीयूनियन' के लिए जाना जाएगा।

Source: Instagram


Star Plus इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट नाइट का प्रोमो शूट हुआ। जिसमें 25 साल बाद प्रेरणा और मिस्टर बजाज एकसाथ दिखे।

Source: Instagram


श्वेता और रोनित को सेलेब्स ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। दोनों का रियूनियन बेहद धमाकेदार है।

Source: Instagram


सोशल मीडिया पर #RonitShwetaReunion ट्रैंड कर रहे हैं। फैंस इस जोड़ी को बेहद प्यार दे रहे हैं।

Source: Instagram