Oct 11, 2025
Aarya Pandeyटीवी के इतिहास की सबसे आइकॉनिक जोड़ी, रोनित रॉय और श्वेता तिवारी, स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर एक साथ लौट रही है।
Source: Instagram
साल 2001 में, मिस्टर बजाज और प्रेरणा के रूप में उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। उनकी केमिस्ट्री, उनके झगड़े और उनका प्यार... आज भी टीवी के सुनहरे पन्नों में दर्ज है।
Source: Instagram
इस साल का स्टार परिवार अवॉर्ड्स सिर्फ अवॉर्ड्स के लिए नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक 'ऐतिहासिक रीयूनियन' के लिए जाना जाएगा।
Source: Instagram
Star Plus इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट नाइट का प्रोमो शूट हुआ। जिसमें 25 साल बाद प्रेरणा और मिस्टर बजाज एकसाथ दिखे।
Source: Instagram
श्वेता और रोनित को सेलेब्स ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। दोनों का रियूनियन बेहद धमाकेदार है।
Source: Instagram
Source: Instagram