Shubhamvada Pandey

Women's T20 WC की चार सेमीफाइनल की टीमें तय! देखें किस दिन किसमें होगी भिड़ंत?

Womens T20 World Cup में ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले खत्म हो चुके हैं और इस टूर्नामेंट की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें भी तय हो चुकी हैं। 

Source: ICC

3 तारीख से शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ में फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें ने हिस्सा लिया।

Source: ICC

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए के सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्वालिफाई किया। 

Source: ICC

तो वहीं ग्रुप बी से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों ने क्वालीफाई किया है। 

Source: ICC

पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 17 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।  

Source: ICC

वहीं दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 18 अक्टूबर को शाहजाह स्टेडियम में होगा।  

Source: ICC

इसके बाद जो भी टीम सेमीफाइनल जीतेगी। वह फाइनल में पहुंच जाएगी और फाइनल मैच 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।

Source: ICC

ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते। इसी के साथ उसने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Source: ICC

महिला टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक कुल 8 एडिशन हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ तीन टीमें ही ऐसी हैं, जिन्होंने खिताब जीता है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। 

Source: ICC

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता हुआ है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने ये ट्रॉफी एक-एक बार जीती है।  

Source: ICC

Next Story