Shubhamvada Pandey

टी20 के बाद अब वनडे की बारी, सूर्या की तरह श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे कैप्टन रोहित

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विपक्षी टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का टी20 दौरा बेहद शानदार रहा।

Source: BCCI

टी20 सीरीज के बाद से अब टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में अपना दम दिखाना होगा। भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Source: ICC

सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को , दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को , तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। ये तीनों ही वनडे मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Source: ICC

आपको बता दें कि लंबे ब्रेक के बाद से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हो रही है। वापसी से पहले ये दोनों खिलाड़ी कोलंबों में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Source: ICC

वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। रोहित और विराट टी20 वर्ल्ड के बाद से अब टीम के लिए खेलेंगे।

Source: ICC

IPL में KKR के लिए खेलते हुए धूम मचा चुके तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे स्क्वॉड में शामिल है। हो सकता है गंभीर इन्हें टीम के लिए डेब्यू का मौका भी दें।

Source: Instagram

Next Story