'सर' जडेजा के लिए खास होगा कानपुर टेस्ट, BAN के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक तीर से करेंगे दो शिकार!
27 सितंबर से शुरू होने वाले कानपुर टेस्ट में जडेजा के पास टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन के ‘ग्रैंड डबल’ को हासिल करने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने का मौका होगा।
Source: BCCI.TV
सर जडेजा के नाम अभी 299 विकेट और 3122 रन दर्ज हैं। भारत के दो खिलाड़ियों अश्विन और कपिल देव सहित अब तक दुनिया के केवल 10 खिलाड़ी ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं।
Source: BCCI.TV
टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड, शेन वॉर्न, कपिल देव, डेनियल विटोरी, चामिंडा वास, शॉन पोलाक, इयान बॉथम, अश्विन, इमरान खान, रिचर्ड हेडली का नाम शामिल है।
Source: BCCI.TV
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की 280 रन की जीत के दौरान जडेजा ने 86 रन और पांच विकेट चटकाए। ऐसे में कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच में जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
Source: BCCI.TV
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।