Aug 28, 2024

Shubhamvada Pandey

ICC के नए चेयरमैन जय शाह को रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दी बधाई


भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली ने जय शाह को आईसीसी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है।

Source: Facebook


मंगलवार, 27 अगस्त को बीसीसीआई के सचिव जय शाह को निर्विरोध आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया और उन्होंने इस भूमिका में ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।

Source: ICC


जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद शाह आईसीसी में शीर्ष पद पर रहने वाले पांचवें भारतीय हैं।

Source: ANI/Instagram@vvslaxman281


रोहित शर्मा ने बधाई देते हुए लिखा- हार्दिक बधाई जय शाह। वहीं विराट कोहली ने एक्स पर एक बधाई पोस्ट में लिखा, 'आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर जय शाह को बहुत-बहुत बधाई। आपको आगे बड़ी सफलता की शुभकामनाएं।'

Source: PTI


35 साल के जय शाह ने 2009 में गुजरात में अपने क्रिकेट प्रशासन करियर की शुरुआत की और अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव बन गए।

Source: X


इस पद को वे आईसीसी चेयरमैनशिप लेने के लिए छोड़ देंगे। वह आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख का पद भी छोड़ देंगे।

Source: X