Ritesh Kumar

बांग्लादेश के खिलाफ अगर खेले ये 3 भारतीय खिलाड़ी तो IPL टीमों का होगा करोड़ों का नुकसान

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

Source: BCCI

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार दूसरी सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। इससे पहले भारत ने सूर्या की अगुवाई में श्रीलंका को हराया था।

Source: X

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर मयंक यादव, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिलता है तो उनके आईपीएल टीमों को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

Source: BCCI

दरअसल, ये तीनों आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के स्टार खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में तीनों ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया था। मयंक, नीतीश और हर्षित ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है

Source: Jio Cinema

अगर तीनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो इनकी गिनती कैप्ड खिलाड़ियों में होगी। अगर ऐसा होता है तो इनकी IPL फ्रेंचाईजी की मुसीबत बढ़ जाएगी।

Source: ap

आईपीएल टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली है, जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी होना जरूरी है। अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने की कीमत 4 करोड़ है।

Source: IPL

अगर मयंक, नीतीश और हर्षित इंटरनेशनल डेब्यू कर लेते हैं तो ये अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं रहेंगे और इन्हें रिटेन करने के लिए फ्रेंचाईजी को भारी कीमत चुकानी होगी।

Source: PTI

बता दें कि आईपीएल 2024 में मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और तेज गेंदबाज हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल थे।

Source: AP

Next Story