Oct 17, 2024

Sadhna Mishra

कार्तिक माह में किस विधि से करनी चाहिए तुलसी पूजा? क्या है निमय


कार्तिक माह बहुत ही खास और पावन माना जाता है। वहीं इस महीने में तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है।

Source: Freepik


मान्यता है कि इस महीने में तुलसी जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष फल प्राप्त होता है।

Source: Social media


अगर आप भी तुलसी पूजा करते हैं, तो कार्तिक महीने में तुलसी पूजा के नियम और विधि के बारे में जरूर जान लें।

Source: social media


कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर तुलसी माता का जन्म हुआ था। इसलिए यह माह तुलसी पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है।

Source: social media


पूजा करने से पहले स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनना चाहिए। यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता के लिए आवश्यक है।

Source: freepik


तुलसी जी को घर के आंगन या बगीचे में एक पवित्र स्थान पर स्थापित करें।

Source: social media


प्रत्येक दिन शाम को तुलसी के पास दीप जलाना चाहिए। खासकर, कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीप जलाने का विशेष महत्व है।

Source: social media


तुलसी माता को कच्चा दूध, मिठाई और फल चढ़ाने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

Source: freepik


इस समय तुलसी विवाह का आयोजन करना भी सक्षम है। बता दें तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ किया जाता है।

Source: social media


तुलसी का पूजन करते समय 'ओम तुलसी माता ये नमः' का जाप करना शुभ माना जाता है।

Source: social media


पूजा के बाद तुलसी जी की आरती करना और परिवार के सभी सदस्यों को तुलसी के पत्ते का प्रसाद देना चाहिए।

Source: social media


इन नियमों का पालन करने से पूजा का फल अधिक मिलता है और माता तुलसी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Source: freepik