Jan 07, 2025

Garima Garg

हनुमान चालीसा पढ़ने का सही समय क्या है?


Hanuman chalisa kab padhni chahiye: सुबह 4:00 बजे हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है? हनुमान की चालीसा कितने बजे पढ़नी चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Source: shutterstock


कहते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में किया गया कोई भी कार्य सीधे भगवान तक पहुंचता है। लोगों का मानना है यदि ब्रह्म मुहूर्त में कोई नियम या कोई इच्छा की जाए तो वो जल्दी पूरी होती है। 

Source: Pexels


हम बात कर रहे हैं हनुमान चालीसा की। हनुमान जी को कलयुग के देवता कहा जाता है। कहते हैं कि वह जल्दी भक्तों की सुनते हैं।

Source: PNG bing/freepik


वहीं हनुमान जी श्री राम के भक्त हैं। ऐसे में यदि श्री राम के नाम का जाप किया जाए तो इससे भी हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं। लेकिन... 

Source: Pexels


लोगों को यह नहीं पता कि हनुमान चालीसा पढ़ने का समय क्या है और इसे पढ़ते वक्त किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 

Source: Hanuman Jayanti


सबसे पहले बात करते हैं हनुमान चालीसा को पढ़ने के समय की तो बता दें कि ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ा गया हनुमान चालीसा बेहद शुभ माना जाता है। 

Source: Pixabay


कहते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय से करीब एक घंटा 36 मिनट पहले शुरू होता है और सूर्योदय से 48 मिनट पहले खत्म होता है। 

Source: Freepik


यानी करीब 4:00 बजे से 5:30 के बीच में ब्रह्म मुहूर्त होता है। इस बीज हनुमान चालीसा पढ़ी जाए तो हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं।

Source: FREEPIK


इसके अलावा सुबह का वक्त और शाम का वक्त दोनों ही समय हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं।

Source: Pexels


हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त तन और मन दोनों का स्वच्छ होना जरूरी है। ऐसे में लाल आसन पर बैठकर, हनुमान जी के सामने, हाथों में चावल लेकर हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए।

Source: Freepik