Oct 26, 2024
Sadhna Mishraसनातन धर्म में कार्तिक माह का बेहद खास महत्व माना जाता है, वहीं बात जब इस माह की अमावस्या की हो तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
Source: Freepik
कार्तिक का पूरा महीना स्नान-दान के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। मान्यता है कि कार्तिक में श्रीहरि विष्णु जल में वास करते हैं। इसलिए स्नान का खास महत्व होता है।
Source: Freepik
कार्तिक अमावस्या इसलिए भी खास होती है, क्योंकि इस दिन दिवाली भी मनाई जाती है, तो चलिए जानते हैं इस बार यह दिन कब पड़ रहा है।
Source: Freepik
इस बार कार्तिक अमावस्या दो दिन पड़ रही है 31 अक्टूबर की दोपहर इसकी शुरुआत होगी और 1 नवंबर की शाम समाप्त होगी।
Source: Freepik
उदयातिथि के मुताबिक कार्तिक अमावस्या 1 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन कौन से काम करना शुभ होता है।
Source: Freepik
कार्तिक अमवास्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान तीर्थ नदी में या उसके जल से स्नान करना चाहिए।
Source: Freepik
इस दिन सूर्य को अर्घ्य दें। पितरों के नाम तर्पण करें, जल में तिल प्रवाहित करना लाभकारी होगा।
Source: Freepik
सुबह नवग्रह स्त्रोत का पाठ करने से ग्रह संबंधित दोष दूर होते हैं।
Source: Freepik
प्रदोष काल में शिवलिंग का शहद से अभिषेक करने पर तमाम बाधाएं दूर हो जाती है।
Source: Freepik
शाम को घर के बाहर मुख्य द्वार और आंगन में दीपक जलाएं। इससे लक्ष्मी जी घर में वास करती हैं। साथ ही यमराज और पितर प्रसन्न होते हैं।
Source: Freepik