Aug 13, 2024

Kajal .

Vastu Tips: डूबे हैं कर्ज में या नहीं बच रहे पैसे? ये वास्तु टिप्स आएंगे काम


कई वास्तु दोषों के कारण व्यक्ति के जीवन में धन की कमी होने लगती है। इसलिए आप वास्तु दोष को कुछ वास्तु टिप्स अपनाकर खत्म कर सकते हैं और धन लाभ पा सकते हैं।

Source: Pexels


आइए जानते हैं कि वास्तु के किन नियमों को अपनाकर आप वास्तु दोष का खात्मा और धन लाभ व मान-सम्मान पा सकते हैं।

Source: Unsplash


धन की तिजोरी में हमेशा मां लक्ष्मी और कुबेर देव की तस्वीर या मूर्ति रखनी चाहिए और रोजाना उनकी पूजा करनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपको धन लाभ देगी।

Source: Freepik


वास्तु के अनुसार, शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। यानी कि आपको इससे धन लाभ तो मिलेगा ही साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर हमेशा बनी रहेगी।

Source: Pixabay


अगर आप किसी तरह के कर्ज में डूबे हुए हैं तो आपको अपने घर, दुकान, दफ्तर आदि की उत्तर दिशा में धन को या धन की तिजोरी को रखना चाहिए। इससे धन में वृद्धि होगी और आप कर्ज से उबर पाएंगे।

Source: Freepik


वास्तु शास्त्र में धन लाभ के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा के बीच में फव्वारा लगाना चाहिए। इससे देवी-देवता का आशीर्वाद घर पर बना रहता है और धन समेत व्यक्ति के मान-सम्मान में खूब बढ़ोतरी होती है।

Source: Freepik


अगर आप पर्स रखते हैं तो आपको अपने पर्स में मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाया गया गेंदे का फूल हमेशा रखना चाहिए। इससे आप किसी के कर्जदार होने से बचे रहेंगे।

Source: Pexels


अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि धन की तिजोरी और उसके आस-पास किसी तरह की गंदगी न हो। इससे मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं।

Source: Pexels