Mar 22, 2024

Kajal .

Vastu Tips: घर या दफ्तर में घड़ी लगाते समय वास्तु के नियमों का रखें ध्यान


अगर आप अपने घर या दफ्तर में घड़ी लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको वास्तु शास्त्र के कुछ जरूरी नियमों का ध्यान रखना चाहिए।

Source: Pexels


अगर आप चाहते हैं कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहे तो आपको घर में घड़ी को उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए।

Source: Pexels


दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी को भूलकर भी न लगाएं। वास्तु शास्त्र में यह दिशा घड़ी के लिए अशुभ मानी जाती है। क्योंकि यह यम की दिशा मानी जाती है।

Source: Pexels


इसके अलावा बंद या टूटी हुई घड़ी को कभी भी दीवार पर न लगा रहने दें। इससे उन्नति में बाधा तो आती ही है साथ ही ये जीवन को कठिनाईयों की ओर भी ले जाता है।

Source: Pexels


साथ ही घर या दफ्तर की घड़ी को समय-समय पर साफ करते रहें। तभी ये आपके भविष्य और किस्मत को चमकाने में मदद करेगी।

Source: Pexels


वैसे तो मार्केट में कई तरह की घड़ी मिल जाती हैं। लेकिन वास्तु नियम के अनुसार आपको गोल आकार वाली घड़ी ही घर के भीतर लगानी चाहिए। ये आपको बरकत की ओर ले जाएगी।

Source: Pexels


वहीं, घड़ी को कभी भी घर या दफ्तार के मेन गेट के ऊपर न लगाएं। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Source: Pexels


घड़ी को कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इससे आपका अच्छा वक्त दूसरे के हक में चला जाता है।

Source: Pexels