Mar 29, 2024

Kajal .

Maa Laxmi Upay: शाम के समय घर आती हैं मां लक्ष्मी, भूलकर भी न करें ये काम, लौट जाएंगी वापस


हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी का रूप माना जाता है। कहते हैं श्रद्धाभाव से मां लक्ष्मी की आराधना करने पर माता जल्द प्रसन्न होकर भक्तों की झोली खुशियों से भर देती हैं।

Source: Unsplash


शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी शाम के समय धरती पर भ्रमण करने के लिए निकलती हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि मां की दृष्टि आपके घर पर पड़े तो आपको ये काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए।

Source: Unsplash


मां लक्ष्मी के भ्रमण या शाम के समय तुलसी के पौधे को भूलकर भी हाथ नहीं लगाना चाहिए। इससे देवी नाराज हो सकती हैं।

Source: shutterstock


शाम के समय घर में हर तरफ रौशनी होनी चाहिए। माना जाता है कि अंधेरे युक्त स्थानों पर मां लक्ष्मी बिल्कुल नहीं आती है।

Source: Pexels


सूर्यास्त के बाद भूलकर भी घर में झाड़ू या घर की साफ सफाई न करें। इससे घर आई हुई लक्ष्मी वापस लौट जाती हैं।

Source: Pexels


शाम की पूजा जरूर करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो देवी की कृपा दृष्टि आपको कभी नहीं मिल सकती है।

Source: Freepik


इस समय किसी भी प्रकार का पैसों से जुड़ा लेन-देन बिल्कुल न करें। वरना ये आप पर भारी पड़ सकता है।

Source: Pexels


शाम के समय मन को शांत रखें और किसी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा न करें। इससे देवी रुष्ट होकर घर से जा सकती हैं।

Source: Pexels