Garima Garg
Chanakya Niti: ये 4 काम देते हैं कुछ देर की खुशी
Chanakya Niti in hindi: आचार्य चाणक्य की नीतियां हमें न केवल जीने का तरीका बताती हैं बल्कि आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी करती हैं।
Source: social media
आचार्य श्रेष्ठ विद्वान होने के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षक, रणनीतिकार और अर्थशास्त्री भी थे। ऐसे में अचानक चाणक्य ने हमें बताया है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो हमें पल भर की खुशी देती हैं।
Source: social media
पल भर की खुशी लेने के बाद फिर आपको मुश्किलों का या दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं आगे...
Source: social media
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, आकाश में बादल का आ जाना, ये हमें थोड़ी खुशी देकर जा सकता है। अक्सर आपने नोटिस किया होगा जब भी आकाश में बादल छा जाते हैं तो उस कारण व्यक्ति को छाया मिलती है जो...
Source: social media
जो तपती धूप से हमें बचाती है। ऐसे में इस छाया का आनंद आप कुछ पल के लिए ले सकते हैं। आचार्य बताते हैं कि जो समझदार व्यक्ति कभी भी पल भर सुकून देने वाली चीजों पर आश्रित नहीं रहता है।
Source: social media
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो बुरे व्यक्ति होते हैं उनसे ना दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी। ऐसे में इन दोस्तों से जितनी दूरी बनाई जाए उतना अच्छा है।
Source: social media
यदि बुरे व्यक्ति की सेवा करके कोई लाभ मिलता है तो वह भी पल भर की खुशी देता है। हालांकि जैसे ही आप उनसे कुछ लाभ की उम्मीद रखते हैं तो वे आपसे बुरा भला बोल सकते हैं।
Source: social media
आचार्य चाणक्य के अनुसार कभी भी बुरी संगति के लोगों से प्रेम नहीं करना चाहिए। यदि किसी का स्वभाव दुष्ट है तो वह आपका पल भर में प्रेम भूल कर दुर्व्यवहार कर सकता है।
Source: freepik
आचार्य चाणक्य के मुताबिक यदि तिनके में आग लगाई जाए तो वह कुछ पल के लिए आपको सुख दे सकती है। तिनका थोड़े पल के लिए जलता है और फिर बुझ जाता है। ऐसे में वह अंधकार को भी पल भर के लिए दूर कर सकता है।
Source: social media
Next Story