Apr 26, 2024

Ruchi Mehra

कोई नाव पर सवार, कहीं बच्चे गोद में लेकर पहुंची महिला... लोकतंत्र के महापर्व का दिखा गजब उत्साह


लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहे हैं। आज 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई।

Source: Election Commission


मतदान को लेकर देशभर में लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने सुबह से ही कतार में खड़े होकर अपने वोट डाले।

Source: X


वोटिंग के दौरान फर्स्ट टाइम युवा वोटर से लेकर बुजुर्ग वोटर्स तक सभी ने काफी उत्साह के साथ इस लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया और देश की सरकार चुनने में अपना मत दिया।

Source: Election Commission


दूसरे चरण की वोटिंग से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो देश के मजबूत लोकतंत्र की खूबसूरती करती हैं। कहीं बुजुर्ग महिलाएं लाठी लेकर वोट डालने पहुंची, तो कहीं लोग बोट से मतदान करने जाते नजर आए।

Source: Election Commission


चुनाव आयोग ने दूसरे चरण की वोटिंग से कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। राजस्थान के सीकर में महिला मतदाता गर्मी के मौसम में अपनी पारंपरिक वेशभूषा में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं।

Source: Election Commission


छत्तीसगढ़ के बस्तर में इतिहास रचा गया। यहां ने पहली बार चुनाव में मतदान किया। फेज-2 में बस्तर और कांकेर के 46 गांवों ने अपना वोट डाला। दोनों फेज में 102 गांवों ने पहली बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग की।

Source: Election Commission


कई कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं को अपने छोटे बच्चों में लेकर वोट देने मतदान केंद्र पहुंची। गर्मी के मौसम में भी उनके जोश में असर नहीं पड़ा।

Source: Election Commission


खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाता विजय साहू अपनी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल पर मतदान करने पहुंचे।

Source: Election Commission


पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने बेंगलुरु से अपना वोट डाला। साथ ही स्याही वाली उंगली के साथ पोज देते हुए दूसरों के लिए मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।

Source: Election Commission


त्रिपुरा में धलाई विधानसभा क्षेत्र के सुदूर इलाके राइमा घाटी के मतदाता वोट डालने के लिए नावों के जरिए मतदान केंद्रों पर आए। इसकी एक तस्वीर सामने आई है।

Source: Election Commission


बेंगलुरु में 94 साल के रिटायर्ड एयर मार्शल पीवी अय्यर में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मतदान शुरू होते ही सबसे वोट डाला और युवा प्रीढ़ी को भी प्रोत्साहित किया।

Source: Election Commission


कहीं भीषण गर्मी थीं, तो कहीं आंधी-तूफान। फिर भी मतदाताओं के जोश पर असर नहीं पड़ा। युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने कतारों में खड़े होकर वोट डाला।

Source: Election Commission