Jan 31, 2025

Kajal .

क्या है Tremor Disease? जानिए लक्षण


ट्रेमर एक प्रकार का अनैच्छिक और असामान्य यानी कि जबरदस्ती होने वाला कंपन है जो शरीर के किसी भी हिस्से जैसे हाथ, पैर, सिर या आवाज में हो सकता है।  

Source: Meta AI


यह एक न्यूरोलॉजिकल समस्या होती है। जो मस्तिष्क के कुछ हिस्सों के प्रभावित होने से होती है। ट्रेमर बीमारी के कई प्रकार होते हैं, जिनमें से सबसे आम "पार्किंसन रोग" है।  

Source: Meta AI


यह बीमारी उम्र बढ़ने के साथ अधिक नजर आती है, लेकिन युवा लोगों में भी इसके लक्षण देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लक्षण क्या हैं।

Source: Meta AI


पैरों में भी कंपन हो सकता है, खासकर जब व्यक्ति चलने या खड़े होने की कोशिश करता है। 

Source: Meta AI


कभी-कभी सिर में भी हल्की या तेज कंपकंपी महसूस होती है। यह भी ट्रेमर का ही एक लक्षण हैं। 

Source: Meta AI


ट्रेमर के कारण व्यक्ति का लेखन और टाइपिंग अस्थिर और बिखरा हुआ हो सकता है। इसमें बेहद कठिनाई देखने को मिलती है 

Source: Meta AI


ट्रेमर के कारण व्यक्ति की आवाज में भी कंपकंपी हो सकती है, जिससे बोलने में कठिनाई होती है और कई शब्दों का उच्चारण अशुद्ध हो सकता है। 

Source: Meta AI


व्यक्ति के शरीर के हिस्सों में गति धीमी हो जाती है, जैसे हाथ-पैरों को उठाना या फिर छोटी-मोटी हरकतें करना कठिन हो सकता है। 

Source: Shutterstock


ट्रेमर का सबसे आम लक्षण हाथों का अनियंत्रित कंपना होता है, जो खासतौर पर आराम की स्थिति में अधिक महसूस होता है। 

Source: Shutterstock


ट्रेमर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को तनाव, चिंता और डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याओं हो सकती हैं। इस तरह के डिसॉर्डर में ट्रेमर की समस्या होना काफी गंभीर है। 

Source: Pexels