Sep 26, 2024

Sadhna Mishra

प्यार का करना चाहते हैं इजहार? तो नोएडा की ये जगहें हैं बेहद खास, देखें लिस्ट


प्यार का इजहार यानी प्रपोज करना यह कुछ लोगों के लिए बहुत ही आसान होता है, तो कुछ के लिए बहुत ही मुश्किल होता है।

Source: freepik


वहीं कुछ लोग प्यार का इजहार कहीं भी कर खुलकर देते हैं, तो कुछ लोग स्पेशल जगह या मोमेंट की तलाश में होते हैं।

Source: freepik


अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आप नोएडा की इन खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं। देखें लिस्ट...

Source: Social media


इस लिस्ट में ग्रेटर नोएडा के सबसे खूबसूरत मॉल ग्रैंड वेनिस मॉल का नाम शामिल है। यहां का व्यू आपको एकदम फिल्मों जैसा फील होगा।

Source: Social media


इस मॉल में एक झील भी हैं जहां आप नीले पानी में बोटिंग करते हुए फिल्मी स्टाइल में अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कह सकते हैं।

Source: Social media


वहीं इस लिस्ट में नोएडा का सिटी पार्क भी शामिल है। अगर आप या आपका पार्टनर नेचर लवर है, तो आप इस पार्क में अपने लव से अपने दिल की बात कह सकते हैं।

Source: Social media


अगर आप किसी जगमगाती खूबसूरत जगह पर अपने स्पेशल वन को प्रपोज करना चाहते हैं, तो सेक्टर 18 कैफे आपके लिए बेस्ट रहेगा। यहां आपको खाने की वैरायटी भी मिलेगी।

Source: Social media


अगर आप अपने पार्टनर को थोड़े अलग अंदाज में प्रपोज करना चाहते हैं, तो उन्हें फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट डिनर या लंच के लिए ले जाएं और अपने दिल की बात कहें।

Source: Social media