Oct 10, 2025

Aarya Pandey

चेहरे से लेकर बालों तक... बची हुई चायपत्ती आपके लिए हो सकते हैं फायदेमंद


रुकिए! ये बेकार नहीं, बल्कि आपकी खूबसूरती का खजाना हैं. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीन चेहरे से लेकर बालों के लिए फायदेमंद है।

Source: Freepik


बची हुई चायपत्ती को धोकर और थोड़ा सुखाकर इसमें एक चम्मच शहद और चावल का आटा मिलाएं। इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें।

Source: Freepik


चायपत्ती को पानी में उबालकर ठंडा करें और शैम्पू के बाद इसे आखिरी कुल्ला की तरह इस्तेमाल करें। यह आपके बालों को कंडीशन करेगा।

Source: Freepik


बची हुई चायपत्ती में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसे पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और पिंपल्स या मुहांसों पर लगाएं।

Source: Pixaby


इस्तेमाल की गई और ठंडी चायपत्ती को दो हिस्सों में करके कपड़े में बांधें या सीधे आंखों के नीचे रखें । डार्क सर्कल्स की सूजन कम होती है।

Source: Pixaby