Kajal .

World Cancer Day: Skin Cancer से बचाव के उपाय

स्किन कैंसर से बचाव के लिए आपको सूरज की तेज किरणों से बचना चाहिए। ऐसे में आपको दोपहर 10 बजे से 4 बजे तक बार धूप में नहीं निकलना चाहिए।  

Source: Freepik

अपनी स्किन पर हाई एसपीएफ (SPF) वाला सनस्क्रीन लगाएं, खासकर जब आप बाहर जाएं। हर 2-3 घंटे में इसे दोबारा लगाना न भूलें। 

Source: Pexels

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिनभर पर्याप्त पानी पिएं, ताकि स्किन में फ्रेशनेस बनी रहे। इससे स्किन कैंसर का खतरा भी कम होता है।  

Source: Freepik

स्किन पर भारी मेकअप का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे स्किन की सांस लेने की क्षमता पर असर पड़ सकता है। जो स्किन कैंसर का रूप भी ले सकता है।  

Source: Eye Makeup

तंबाकू और सिगरेट पीने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए इससे दूरी बनाए रखें।  

Source: Shutterstock

अपनी स्किन का नियमित रूप से निरीक्षण करें। यदि आपको किसी ताजे धब्बे या घाव में बदलाव दिखाई दे, तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करें। 

Source: Pexels

सूरज में टैनिंग और टैनिंग बेड से बचें। ये स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और स्किन कैंसर का कारण बन सकते हैं। 

Source: Freepik

अपनी आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए UV प्रोटेक्शन वाले चश्मे का इस्तेमाल करें। 

Source: Unsplash

स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए अच्छे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। इससे सूरज की किरणों का असर स्किन पर बेहद कम पड़ेगा।  

Source: Freepik

स्किन कैंसर को मात देने के लिए लंबी बांह वाली शर्ट या टॉप, लंबी पैंट और हल्के रंग के कपड़े पहनें जो स्किन को सूरज की किरणों से बचाएं। 

Source: Unsplash

Next Story