May 28, 2025

Digital Desk

ये है घर में झाड़ू रखने का सही नियम, गलती की तो हो सकते हैं कंगाल


भारतीय घरों में झाड़ू रखने के कुछ पारंपरिक नियम और मान्यताएं हैं, जो वास्तु शास्त्र और सांस्कृतिक प्रथाओं पर आधारित हैं।  

Source: Meta AI


मान्यता है कि झाड़ू को सही तरीके से रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। झाड़ू रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

Source: Meta AI


वास्तु शास्त्र में झाड़ू को खड़ा करके रखना अशुभ माना गया है। इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है और आर्थिक तंगी बनी रहती है। 

Source: Meta AI


घर में झाड़ू लगाने के बाद उसे हमेशा जमीन पर लिटाकर ही रखना चाहिए।  

Source: Meta AI


घर में झाड़ू रखने की सही दिशा उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने मानी जाती है। इससे घर में सुख-शांति और बरकत आती है। 

Source: Meta AI


घर में टूटी हुई झाड़ू भी नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि घर में टूटी झाड़ू लगाने से विपत्तियां और तंगी आती हैं।

Source: Meta AI


नई झाड़ू मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को खरीदनी चाहिए। पुरानी झाड़ू बदलकर नई झाड़ू इस्तेमाल करने के लिए शनिवार शुभ माना जाता है। 

Source: ANI