रानीखेत, खंडाला से जिम कॉर्बेट तक... 10 टूरिस्ट प्लेस जहां नहीं गए तो घूमना बेकार
जब भी कभी कहीं घूमने का जिक्र होता है, तो लोगों के दिमाग में सबसे पहला ख्याल विदेशों का ही आता है।
Source: freepik
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी कई ऐसी जगहें हैं, जो खूबसूरती के मामले में विदेशों को भी मात देती हैं।
Source: freepik
अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं, तो भारत में मौजूद इन टॉप 10 जगहों पर घूमने के लिए जरुर जाएं। यहां देखें लिस्ट...
Source: freepik
सिक्किम में स्थित वैली ऑफ फ्लावर्स के नाम से मशहूर युमथांग वैली बहुत ही खूबसूरत है। यहां मनमोहक झीलों के साथ दिलकश नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
Source: freepik
केरल सिर्फ खूबसूरत बीच के लिए ही नहीं बल्कि मुन्नार के लिए भी जाना जाता है। यहां का टी गार्डन हिल ऑफ मुन्नार का नजारा मन मोह लेता है।
Source: freepik
भारत की सबसे ऊंची में पहाड़ी के रूप में जाना जाने वाला नंदा देवी बहुत ही खूबसूरत जगह है। बर्फ की सफेद चादर से ढकी इस पहाड़ी पर जो एक बार जाता है बार-बार जाने को मजबूर हो जाता है।
Source: freepik
मेघालय में स्थित नोहकलिकाई फॉल्स देश के सबसे बड़े झरनों में से एक है। यह झरना देखने में जितना खूबसूरत है उतनी ही रोचक इसके नाम के पीछे की कहानी भी है।
Source: freepik
अगर खूबसूरत पहाड़ों के बीच समय बिताना पसंद करते हैं, तो लद्दाख में स्थित स्टाक रेंज जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है। यहां चारों तरफ भूरे और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को बनते हैं।
Source: freepik
पहाड़ के साथ हरियाली का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो दार्जिलिंग बेस्ट ऑप्शन है। यह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।
Source: freepik
हिमाचल के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक मैक्लोडगंज घूमने के लिए बेस्ट जगह है। यहां आप नड्डी व्यू पॉइंट, डल झील, चर्च और बौद्ध मंदिर जा देख सकते हैं।
Source: freepik
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित रानी खेत की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है यहां आपको 700 साल पुराने मंदिरों से लेकर प्रकृतिक सुंदरता तक देखने को मिलेगी।
Source: freepik
महाराष्ट्र के पुणे में पहाड़ियों के बीच बसा खंडाला बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह कई ऐतिहासिक जगहों के साथ प्रकृतिक की सुंदरता और शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है।
Source: social media
नैनीताल के लोकप्रिय हिल-स्टेशन के पास स्थित खूबसूरत जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बड़ी संख्या में बाघों का घर होने के लिए प्रसिद्ध है, जो किसी भी भारतीय राष्ट्रीय उद्यान में सबसे अधिक है।