Oct 09, 2024

Kajal .

Makeup Tips: बनना है डांडिया नाइट डांस पार्टी की शान तो इस तरह करें मेकअप


डांडिया पार्टी में शामिल होने के लिए आपको कुछ इस तरह से मेकअप करना चाहिए कि आप पार्टी की शान बन जाएं। आइए जानते हैं इस तरह के मेकअप के लिए क्या टिप्स हैं।

Source: Freepik


मेकअप को लम्बे समय तक चेहरे पर टिकाए रखने के लिए आपको सबसे पहले चेहरे पर प्राइमर अप्लाई करना है। इससे आपका मेकअप बेस तैयार हो जाएगा और फेस ग्लो करेगा।

Source: Unsplash


डांडिया नाइट डांस पार्टी के लिए फेस पर फाउंडेशन लगाना बिल्कुल न भूलें। न्यूट्रल मेकअप के लिए आपको चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन की लाइट लेयर अप्लाई करनी है। 

Source: Pexels


न्यूट्रल मेकअप लुक पाने के लिए जरूरी है कि आपका आई मेकअप जानदार हो। इसके लिए आप आंखों को शिमरी टच दे सकती हैं। आप रंग-बिरंगे आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Source: Pexels


इसके साथ ही आप आईलाइनर को भी कलरफुल रख सकती हैं। वहीं, मस्कारा और व्हाइट काजल लगाकर आप अपने आई मेकअप को ड्रामेटिक लुक दे सकती हैं।  

Source: Pexels


अपने फेस फीचर्स को शार्प रखने के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें। आप आई कॉर्नर, नोज, चीक बोन्स जैसे एरिया पर हाइलाइटर लगाकर उन्हें हाइलाइट कर सकती हैं। 

Source: Pexel


आपको आई मेकअप करते समय इस बात का खास ध्यान रखना है कि मस्कारा आईलैशेज पर जरूर अप्लाई करें। इससे आपकी आईलैशेज काफी बड़ी दिखेंगी। 

Source: Pinterest


इसके साथ ही काजल के बिना आपका आई मेकअप अधूरा है इसलिए अपने हिसाब से आंखों में काजल की मोटी या पतली लेयर जरूर अप्लाई करें। 

Source: Freepik


न्यूट्रल मेकअप के लिए आप लाइट पिंक या ब्राउन शेड ब्लश को चीक बोन्स पर अप्लाई करें। इससे आपका फेस काफी ग्लो करेगा। 

Source: Pexels


चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप लिप्स पर कोई लाइट ग्लॉसी शेड या न्यूड शेड लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं। इसके साथ आपका मेकअप पूरा हो जाएगा। 

Source: Freepik