Feb 25, 2025
Garima Gargअकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल काकाल भी उसका क्या बिगाड़ेजो भक्त हो महाकाल का!महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Source: Freepik
शिव की महिमा से जगमगाए सारा जहान,शिवरात्रि का यह पर्व लाए खुशियों की सौगात,हर हर महादेव!महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Source: Freepik
भोले की महिमा है अपरम्पार,करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,शिव की दया आप पर बनी रहे औरआपके जीवन में खुशियां भरी रहें,महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Source: Freepik
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुकून मिलता है,जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है,हैप्पी महाशिवरात्रि
Source: Freepik
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,हम बनें भोले की चरणों की धूल,आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
Source: Freepik
तन की जानेमन की जानेजाने चित की चोरीउस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Source: Freepik
गरज उठे गगन सारासमंदर छोड़े, अपना किनाराहिल जाये जहान साराजब गूंजे महादेव का नारा।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Source: Freepik
शिव की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की कायामिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,जो कभी किसी ने भी न पाया।ॐ नमः शिवाय!महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Source: Freepik
अद्भुत भोले तेरी मायाअमरनाथ में डेरा जमायानीलकंठ में तेरा सायातू ही मेरे दिल में समाया।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Source: Freepik
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपकोउनकी दुआ का प्रसाद मिले आपकोआप करें अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्कीहर किसी का प्यार मिले आपकोजय भोले शिवशंकर बाबा की जय
Source: Freepik