Kajal .

Karwa Chauth 2024: सोलह श्रृंगार में सुहागिनें शामिल करें ये चीजें

श्रृंगार का पहला चरण स्नान होता है। करवा चौथ के दिन नहाने के पानी में शिकाकाई, भृंगराज, आवंला, और उबटन जैसी सामग्रियों को मिलाकर स्नान करना अति शुभ माना जाता है।  

Source: Freepik

मंगलसूत्र, जिसे सुहाग का प्रतीक माना जाता है, इसमें काले मोती होते हैं जो बुरी नजरों से रक्षा करते हैं। इसे करवा चौथ पर जरूर पहनें।  

Source: Freepik

सिंदूर सुहागिन महिला होने की पहली निशानी होता है। इसलिए करवा चौथ के लिए लाल रंग का सिंदूर मांग में जरूर भरें।  

Source: freepik

चूड़ियां भी सुहाग का एक प्रतीक हैं। विशेष रूप से लाल और हरे रंग की चूड़ियां पहनने से सुख और समृद्धि का आगमन होता है।  

Source: Freepik

मांग टीका माथे के बीचो-बीच पहना जाता है और यह सादगी से जीवन बिताने का प्रतीक होता है। यह महिला की गरिमा और शालीनता को दर्शाता है। 

Source: Freepik

कान में झुमके या बालियां पहनना विवाहित महिला के लिए बेहद जरूरी होता है। यह राहु और केतु का दोष दूर करने में भी मदद करता है।  

Source: Freepik

सुहागिन महिलाओं के लिए बिंदी का विशेष महत्व होता है। इसे पहनने से न केवल सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं, बल्कि इससे गुरु के बल को भी बढ़ावा मिलता है।  

Source: Freepik

मेहंदी न केवल हाथों की सुंदरता को बढ़ाती है, बल्कि इसके पीछे एक और मान्यता है, माना जाता है कि जितनी चटक और गहरी मेहंदी चढ़ती है, उतना ही पति अपनी पत्नी से प्यार करता है।  

Source: instagram

बिछिया पहनने से शनि और सूर्य का दोष दूर होता है। यह न केवल नारी के श्रृंगार का हिस्सा है, बल्कि एक आध्यात्मिक महत्व भी रखती है।

Source: Instagram

करवा चौथ के दिन सुहागिनें बालों में गजरा लगता हैं। यह सुगंध को बढ़ाकर और सकारात्मकता का संचार करता है।  

Source: Freepik

सोलह श्रृंगार में नथ का विशेष महत्व होता है। इसे पहनने से चेहरे की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं और यह बुध दोष को भी दूर करता है। 

Source: Freepik

करवा चौथ पर बाजूबंद पहनने से परिवार में धन और समृद्धि में वृद्धि होती है। इससे जीवन खुशियों से भर जाता है। 

Source: Freepik

सोलह श्रृंगार में कमरबंद का भी बेहद खास महत्व है। यह साड़ी को सही तरीके से सेट करने में भी मदद करता है।

Source: Amazon

चांदी की पायल पहनने से पैरों की खूबसूरती बढ़ती है। इसके साथ-साथ यह सुरीली आवाज भी उत्पन्न करती है। जो विवाहिता के खुशहाल जीवन के लिए अच्छा है।

Source: Freepik

अंगूठी विवाह सूत्र में बंधने की निशानी होती है, जो एकता और प्रेम का प्रतीक है। यह महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण आभूषण माना जाता है।

Source: Freepik

आंखों में काजल लगाना भी सोलह श्रृंगार में शामिल है। जो केवल सुंदरता नहीं बढ़ाता, बल्कि मान्यता के अनुसार यह मंगलदोष को भी दूर करता है।  

Source: Freepik

Next Story