Oct 04, 2025
Samridhi Brejaखूबसूरत त्वचा पाना हम सभी चाहते हैं, लेकिन आजकल के लाइफस्टाइल के वजह से हम सही तरीके से त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे में त्वचा बेजान नजर आने लगती है। आइए जानते हैं कुछ वो चीजें जो आपकी किचन में मौजूद हैं और आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
Source: Freepik
एलोवेरा जेल त्वचा के लिए डॉक्टर का काम करता है। न केवल सनबर्न से बचाने में, यहां तक की त्वचा पर मौजूद मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में भी सहायता करता है।
Source: Freepik
गुलाब जल हो या गुलाब की पंखुड़ियां, दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं। जहां फेस टोन की तरह हम रोज़ वॉटर का इस्तेमाल करते हैं, वहीं फेस पैक बनाने के लिए गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियां दोनों ही काम में आती है।
Source: Freepik
ऑइली स्किन के लिए बेसन सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आप बेसन से कई तरह के फेस पैक व स्क्रब तैयार कर सकते हैं। यह त्वचा से टैनिंग को हटाने में बेहद मददगार साबित होता है।
Source: Freepik
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए दूध ही नहीं बल्कि दही भी आपकी सहायता कर सकती है। वहीं कच्चे दूध को आप काले घेरों को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन-ए की मात्रा भरपूर होती है, जो स्किन को जवां रखने में मदद करती है।
Source: freepik
शहद से बना फेस पैक स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाने में मदद करता है। ये पिग्मेंटेशन को कम करने के साथ-साथ चेहरे की रंगत को निखारता है। गोल्डन ग्लो पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: Freepik
कोरियन स्किन केयर में चावल के आटे और इसका पानी दोनों ही इस्तेमाल किए जाते हैं। इनमें मौजूद एंटी-एजिंग तत्व त्वचा को टाइट रखता है ताकि त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत दिखाई दे। इसे आप सीरम की तरह भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
Source: Freepik