Feb 06, 2025

Garima Garg

Rose Day 2025 Wishes: 'रोज डे' पर अपने प्यार को भेजें ये लाइनें


गुलाब खिलते रहें आपके जीवन मेंखुशियां बनी रहें आपके आंगन मेंहर रास्ते पर मिले बहार आपकोदिल से यही दुआ हर बार आपकोहैप्पी रोज डे

Source: Unsplash


एक फूल सिखाता है हमेशा खुशियां फैलानाएक फूल सिखाता है हर मौसम में मुस्कुरानाएक फूल सिखाता है किसी के प्यार के लिए मर मिट जानाएक फूल सिखाता है अपनी जिंदगी औरों के लिए जी जानाHappy Rose Day

Source: Unsplash


आपकी आवाज है सबसे खासहमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाजयूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खासइस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़

Source: Pexels


जब से हम आपको मिले हैं, हम हंसते हैं, खुश होते हैं और अपनी जिंदगी को जीते हैं,आपकी एक झलक से बन जाता है हमारा दिन,इस गुलाब के साथ कहते हैं हम कि नहीं रह सकते आपके बिनHappy Rose Day

Source: Pexels


सिर्फ दोस्त नहीं प्यार हो तुम,हमारा पूरा संसार हो तुम,नहीं होना है हमें कभी तुमसे दूर,इस गुलाब से साथ कहते हैं हम,हमारे जीने का अहसास हो तुमHappy Rose Day

Source: Freepik


गुलाब के साथ हमेशा होते हैं कांटेपर इस फूल के साथ हम खोल रहे हैं रिश्तों में पड़ी गांठेंआपके लिए कभी कम नहीं होगा हमारा प्यारजिंदगी के इस मोड़ पर हम कर रहे हैं आपका इंतजार

Source: Freepik


जिंदगी का एक हसीन तोहफाबिना बोले आपके नाम है कर दियाआपके साथ पाकर हमनेईश्वर पर भरोसा है कर लियावैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नामपर इस वक्त सिर्फ गुलाब के जरिए करते हैं हम प्यार का इजहार

Source: Unsplash


बिन मांगे नहीं मिलती कोई भी चीज,आप हैं हमारे दिल के बहुत अजीजमैं वारी जाऊं आपके चेहरे परफूल के साथ दिल का हाल लिखा खत परगुलाब की तरह ही खिल जाए आपका जीवनहमारे रिश्ते के लिए मैं वारी जाऊं अपना तन-मन

Source: Flowers For Valentine


गुलाब जैसी सूरतखुशबू जैसी सीरतआपके बिना नहीं है जिंदगी में कोई स्वादहमेशा बना रहे आपका और हमारा साथHappy Rose Day

Source: Flowers For Valentine


प्‍यार का मौसम आया, साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया। तू छोड़ दे न अब सारे काम, देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया।Happy Rose Day

Source: Pexels