Feb 07, 2025

Garima Garg

Propose Day 2025 Quotes: प्रपोज डे पर अपने प्यार को भेजें ये कोट्स


जितनी हसीं ये मुलाकातें हैंउनसे भी प्यारी तेरी बातें हैंबातों में तेरी खो जाते हैंआऊं न होश में मैं कभीबाहों में है तेरी जिंदगी!Happy Propose Day

Source: Unsplash


आज प्रपोज डे है और मैं चाहता हूं कि तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूंतुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूंमेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरेयही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!Happy Propose Day

Source: Pexels


तुम उस चांद की तरह हो जिसे मैं रोज़ खिड़की से निहारता हूंतुम्हारे करीब आने के सपने संवारता हूंवैलेंटाइन्स वीक ही नहीं हर दिन करूंगा का प्यारमैं खुद पर इतना यकीन मानता हूंहैप्पी प्रपोज डे

Source: Pexels


तुम्हारी हंसी मेरा सबसे प्रिय संगीत हैतुम्हारी हंसी मेरा खुशनुमा दिन हैतुम मेरी जिंदगी का सुकून भी हो और तूफान भीतुम वो बारिश हो जिसमें मैं हजार बार भीगना चाहूंगा।Happy Propose Day

Source: Freepik


दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।Happy Propose Day 2025

Source: Unsplash


जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदमवादा है मेरा, मैंने खाई है कसमतुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरीमेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!Happy Propose Day

Source: Pexels


ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ कोये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं- ख़ुमार बाराबंकवीHappy Propose Day

Source: Pexels


ज़बां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखाउस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा- तौक़ीर अहमदHappy Propose Day

Source: Pexels


आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैंउस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक होतुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो...प्रपोज डे की शुभकामनाएं

Source: Pexels


तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होइस पल को मैं हमेशा के लिए याद रखना चाहती हूंतेरे सारे दुख मेरे, मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।हैप्पी प्रपोज डे 2025

Source: Pexels