Oct 05, 2025

Samridhi Breja

Glowing Skin: बेजान दिख रहा चेहरा तो ट्राई करें ये 5 तरह के फेस पैक, आएगा इंस्टेंट ग्लो


खूसबूरत त्वचा पाने के लिए घर पर मौजूद चीजों से आप कई तरह के फेस पैक तैयार कर सकते हैं। आइये जानते हैं 5 असरदार फेस पैक और इनके फायदे-

Source: Freepik


ऑयली स्किन के लिए बेसन बेहद काम में आता है। बेसन के साथ गुलाब जल मिलाकर लगाने से फेस पर नेचुरल ग्लो आएगा। गुलाब जल टोनर की तरह काम करेगा। 

Source: Freepik


फेस पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी से बेहतर कोई अन्य ऑप्शन नहीं हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी के साथ में आप गुलाब जल को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं।

Source: Freepik


गोल्डन ग्लो पाने के लिए शहद के साथ में एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से स्किन टाइट होगी। साथ ही, चेहरे के पोर्स भी क्लीन होंगे। 

Source: Freepik


दूध में मौजूद विटामिन-ए स्किन को निखरा हुआ बनाने में मदद करता है। इसके साथ बेसन मिलाकर बने फेस पैक को हर तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है। 

Source: Freepik


चावल का आटा या इसका पानी स्किन को टाइट रखने का काम करता है। वहीं एलोवेरा जेल स्किन के लिए डॉक्टर होता है। इन दोनों को मिलाकर फेस पैक को चेहरे पर लगा सकते हैं।

Source: Freepik


  • किसी भी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। 
  • बिना एक्सपर्ट की सलाह लिए किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर न लगाएं। 
  • स्किन केयर रूटीन को नियमित रूप से फॉलो करें। 

Source: Freepik