Oct 07, 2025
Samridhi Brejaकरवाचौथ का दिन हर शादीशुदा महिला के लिए खास होता है। खूबसूरत दिखने के लिए आइये जानते हैं 5 आसान मेकअप टिप्स जो आपको बनाएंगी अप्सरा जैसी सुंदर-
Source: Meta AI
मेकअप से पहले चेहरा क्लीन, टोन और मॉइस्चराइज करें। इससे मेकअप स्मूद लगेगा और देर तक टिका रहेगा।
Source: Freepik
अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं। बहुत ज्यादा व्हाइट बेस लगाने से बचें। सही शेड से चेहरा नैचुरल और ग्लोइंग दिखेगा।
Source: Meta AI
करवाचौथ लुक के लिए गोल्डन, कॉपर या रेडिश टोन चुनें। हल्का स्मोकी आई लुक और काजल से आंखों को डिफाइन करें। आखिर में मस्कारा लगाना न भूलें।
Source: Freepik
लाल, मरून या रोज़ पिंक शेड्स लिप्स पर खूब जचते हैं। पहले लिप लाइनर लगाएं फिर लिपस्टिक से फिल करें। इससे होंठ दिखेंगे परफेक्ट और खूबसूरत।
Source: Canva
चेहरे पर हल्का हाइलाइटर और ब्लश लगाएं। फिक्सर स्प्रे से मेकअप को लॉक करें। सिंदूर से लुक को पूरा करें।
Source: Freepik
मेकअप को नेचुरल रखने के लिए स्किन को सही तरीके से मॉइस्चराइज करें। ऐसा करने से चेहरे पर मेकअप की पपडियां नहीं जमेंगी।
Source: Meta AI