Dec 28, 2024

Garima Garg

आम का अचार किसे नहीं खाना चाहिए?


What are the disadvantages of eating pickles: व्यक्ति को अपनी डाइट में आम का अचार जोड़ने से पहले ये जान लेना चाहिए कि किन लोगों को आम का अचार नहीं खाना चाहिए। पढ़ते हैं आगे...

Source: thattinychef/Instagram


इस साल यानि 2024 में आम का अचार सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इससे ये पता चलता है कि आम के अचार का क्रेज लोगों में कितना है। 

Source: Pexels


लेकिन बता दें कि यदि कुछ बीमारियों के दौरान आम का अचार खाया जाए तो इससे सेहत को और ज्यादा नुकसान हो सकता है।

Source: when_food_looks_good/Instagram


जो लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान रहते हैं वे अचार का सेवन सोच समझकर करें या बिल्कुल न करें।

Source: Freepik


बता दें कि अचार को बनाने के दौरान अधिक मात्रा में नमक और तेल का उपयोग होता है। ऐसे में इसे खाने से ब्लड प्रेशर और बढ़ सकता है।

Source: Unsplash


कुछ जगहों पर अचार को बनाने में कई ऐसे मसाले भी डाले जाते हैं जिनकी वजह से अचार हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है।

Source: Unsplash


जो लोग अल्सर की समस्या से परेशान हैं वे अचार का सेवन सोच समझकर करें। अचार में कुछ ऐसे मसाले होते हैं, जो आंतों के लिए सही नहीं हैं।

Source: social media


डायबिटीज के मरीजों को अचार डाइट में जोड़ने से पहले एक्सपर्ट से पूछ लेना चाहिए। अचार में इस्तेमाल होने वाली सामग्री शुगर लेवल को बढ़ा सकती है।

Source: thukralfoods