Nov 14, 2024

Garima Garg

Dev Diwali 2024 Quotes: देव दिवाली के मौके पर भेजें ये 10 संदेश


जीवन आपका खुशियों से भरा रहेपल-पल सुनहरे फल खिलते रहेंकभी न करना पड़े कांटो का सामनाआपका जीवन खुशियों से भरा रहेदेव दिवाली पर हमारी यही शुभकामना!

Source: Unsplash


रंगोली से सजा हो आपका घर आंगनदिवाली के त्योहार साजगमगाए आपका सारा जीवन!Happy Dev Diwali 2024!

Source: Pexels


चलो मनाएं देवताओं की दिवाली,पुण्य की ज्योति से हो जगमग हरी-भरी क्यारी,इस शुभ अवसर पर करें हम प्रार्थना,हर जन के जीवन में हो खुशियों की वर्षा।

Source: Freepik


दीपों का ये पावन त्योहार हैलाया आपके लिए खुशियां हजार हैलक्ष्मी जी विराजें आपके घर परयही कामना है उस परवरदिगार हमारे शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ देव दिवाली!

Source: Freepik


सुख समृधि आपको मिले इस देव दीवालीदुख से मुक्ति मिले इस दीवालीमां लक्ष्मी का आशीर्वाद होऔर लाखों खुशिया मिले इस देव दीवाली!देव दिवाली की शुभकामनाएं!

Source: Unsplash


जहां मनाते हैं देव दिवालीगंगा घाटों पर जगमगाती हैं वहीं दियालीदेवों की दिवाली की छटा की बात है निरालीआप सब भी मनाओ देव दिवालीहमारी तरफ से आपको देव दिवाली!

Source: Freepik


कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लेंमेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!देव दिवाली की शुभकामनाएं! 

Source: Freepik


कितना अद्भुत कितना पावन है देव दिवालीस्वयं देवता दीप जलाकर मनाते हैं देव दिवालीअपनों का प्यार है देव दिवाली!

Source: Freepik


जल उठे हैं दीपक सारे गंगा के घाट पर,खुशियां बसी हैं हर दिल के साथ पर,देव दिवाली का है ये पावन अवसर,भगवान करें सबके जीवन में हो सुख का अम्बर।

Source: Freepik


दीपों की जगमगाहट, फूलों की सुगंध,देवताओं की आरती, और भक्ति की महक,देव दिवाली का यह पर्व है खास,प्रभु के आशीर्वाद से पूरी हो हर आस।

Source: Freepik