Jan 08, 2025

Garima Garg

सर्दियों में माथे पर छोटे-छोटे दाने क्यों हो जाते हैं?


Causes of Forehead Acne- सर्दियों में अक्सर लोगों के माथे पर एक्ने निकल जाते हैं। ये समस्या न केवल शर्मिंदगी का सामना करा सकती है बल्कि दर्द, जलन और खुजली की समस्या भी पैदा कर सकती है।

Source: Freepik


ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर ये मुहांसे बार-बार माथे पर ही क्यों निकल आते हैं? जानते हैं इसके कारण के बारे में…

Source: Freepik


ऐसे में इससे बचने के लिए आप अपनी त्वचा और माथे को अच्छे से फेस वॉश से साफ करें। ऐसा करने से एक्ने की समस्या से राहत मिल सकती है।

Source: Pinterest


कुछ लोग हेयर वैक्स का उपयोग करते हैं। ऐसे में माथे पर एक्ने की समस्या हो सकती है। हेयर वैक्स हेयरस्टाइलिंग प्रोडक्ट्स त्वचा पर जमने लगते हैं और पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स निकल सकते हैं।

Source: Freepik


ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए आप आप हेयर वैक्स लगाने के बाद माथे को अच्छी तरह साफ कर लें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है। 

Source: Pexels


कुछ लोगों के माथे पर बाल गिरते रहते हैं। ऐसे में ये आदत भी एक्ने का कारण बन सकती हैं। ऐसा बालों में नेचुरल ऑयल के कारण हो सकता है। 

Source: freepik


माथे पर बाल गिरने से कभी-कभी स्किन पर एलर्जी की समस्या हो जाती है। ये बालों की गंदगी, धूल और पसीने के कारण होता है, जिससे माथे के पोर्स बंद हो जाते हैं और एक्ने का कारण बनता है।

Source: freepik


ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए माथे पर बाल न आने दें और अपने बालों को सर के पीछे बांधें। 

Source: Shutterstock


माथे पर दाने आने के कुछ अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। इन कारणों में हार्मोन में उतार-चढ़ाव होना, त्वचा पर बहुत ज्यादा तेल उत्पादन, बैक्टीरिया आदि शामिल हैं। 

Source: causes of forehead acne


इससे अलग कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स, ज्यादा तनाव लेना, डाइट से जुड़ी समस्याएं आदि भी माथे में दाने को पैदा कर सकती हैं। 

Source: X