Jan 06, 2025

Garima Garg

रोजाना चेहरे पर घी लगाने से क्या होता है?


Is ghee good for skin whitening? क्या हम रोज चेहरे पर घी लगा सकते हैं? गालों पर घी लगाने से क्या होता है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Source: AI


घी त्वचा के लिए बेहद उपयोगी होता है। वहीं इसके इस्तेमाल से न केवल रिंकल्स की समस्या से राहत मिल सकती है बल्कि नियमित रूप से घी को लगाया जाए तो त्वचा को मुलायम भी बनाया जा सकता है।

Source: freepik


सर्दियों में जो लोग ड्राई स्किन से परेशान रहते हैं यदि वे नियमित रूप से घी का इस्तेमाल करें तो रूखी त्वचा से राहत मिल सकती है।

Source: Instagram


घी के इस्तेमाल से चेहरे को हाइड्रेटेड भी रखा जा सकता है। घी के अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

Source: Pexels


घी के अंदर विटामिन ए और विटामिन ई पाया जाता है जो न केवल स्किन पर ग्लो बढ़ता है बल्कि कुदरती निखार भी ला सकता है।

Source: Pinterest


घी के अंदर एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते हैं। वहीं इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होते हैं जो खुजली, दाग धब्बे, झुर्रियां आदि से राहत दिला सकते हैं।

Source: Ghee/istock


अगर व्यक्ति घी के साथ केसर मिलाकर लगाए और त्वचा पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दे। फिर 20 मिनट बाद चेहरे को साफ करे तो इससे पिगमेंटेशन खत्म हो सकता है।

Source: Pexels


आप घी में गुलाब जल को मिलाएं और बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर 1 घंटे के लिए लगाएं। फिर...

Source: Freepik


फिर अपनी त्वचा को साधारण पानी से साफ करें। ऐसा करने से त्वचा कोमल बन सकती है और साथ ही झुर्रियां, दाग धब्बे आदि की समस्या भी दूर हो सकती है।

Source: freepik


हालांकि जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है वे लोग अपनी त्वचा पर इसे लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Source: Pexels