Garima Garg

Basant Panchami 2025 Quotes: वर दे, वर दे, वर दे, वीणा वादिनी वर दे... बसंत पंचमी पर 10 शुभकामनाएं

मां तू स्वर की है दातातू ही है वर्णों की ज्ञातातुझमें ही नवाते हम शीश,हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीषबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: Freepik

मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहारबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

Source: Freepik

उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहारबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: Freepik

बसंत पंचमी का शुभ अवसर आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि,कला और सफलता का वरदान लेकर आए,आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे,बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

Source: Pexels

वर दे, वर दे, वर दे, वीणा वादिनी वर देसाहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग तपोमय कर दे,प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नवभारत में भर दे, वीणावादिनि वर दे।

Source: Facebook

मंदिर की घंटी,आरती की थाली,नदी किनारे सूरज की लाली,जिंदगी में आए खुशियों की बहार,आप को मुबारक हो,बसंत पंचमी का त्योहारबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Source: Freepik

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग।हैप्पी बसंत पंचमी !

Source: Freepik

देवी सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफलआनंद, शांति और समृद्धि से भर जाए घरहर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशलबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Source: FreePik

माता सरस्वती के पूजन की ये शुभ घड़ी आईबसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई।

Source: freepik

मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार,हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार.बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

Next Story