Jan 31, 2024

Sadhna Mishra

चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल चीजें, फेस पर आएगा पार्लर जैसा निखार


ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय कुछ नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से चेहरे पर गजब का निखार पा सकते हैं।

Source: freepik


स्किन के लिए एलोवेरा जेल हर तरह से फायदेमंद होता है। ऐसे में इसे रात में लगाकर सो जाएं इससे अगली सुबह आपकी स्किन नर्म और मुलायम नजर आएगी।

Source: freepik


नेचुरल निखार के लिए रातभर दूध में मसूल दाल को भिगों दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर शहद में मिलाकर लगाएं। इससे खुबसूरत और खिली-खिली त्वचा मिलेगी।

Source: freepik


रात में सोने से पहले हल्दी पाउडर में मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद रगड़कर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा दमकने लगेगा।

Source: freepik


पके पपीते का पेस्ट बनाकर इससे चेहरे पर मसाज करें और फिर आधे घंटे के लिए छोड़े दें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।इसके इस्तेमाल से भी चेहरे की रंगत निखरती है।

Source: freepik