Jan 01, 2025

Garima Garg

Amrud: किस वक्त करें अमरूद का सेवन?


सर्दियों में अक्सर लोग अपनी डाइट में अमरूद को जोड़ते हैं। काले नमक के साथ अमरूद का सेवन सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अमरूद को किस वक्त खाना चाहिए?

Source: Pexels


अमरूद के अंदर जरूरी पोषक तत्व विटामिन सी, विटामिन ए, प्रोटीन, कैलोरी, पोटेशियम, कॉपर, मैग्नीशियम, विटामिन ई आदि पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं। 

Source: Pexels


ऐसे में व्यक्ति इसका सेवन खाने के आधे घंटे बाद कर सकता है। वहीं व्यक्ति को भूलकर भी अमरूद का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। 

Source: Guava


अमरूद का सेवन केले जैसे फलों के साथ भी करने की मनाही है। कहते हैं कि इससे पाचन क्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। व्यक्ति को पेट में दर्द की समस्या भी हो सकती है।

Source: Guava


ज्यादातर लोग दोपहर के वक्त अमरूद का सेवन करते हैं। हालांकि अमरूद के बाद दूध या दही का सेवन करने की भी मनाही है। 

Source: Guava


यदि आप अपने शरीर को एनर्जी देना चाहते हैं तो ऐसे में आप वर्कआउट के बाद भी अमरूद को अपनी डाइट में जोड़ सकते हैं। इससे फायदा मिल सकता है। 

Source: Freepik


मार्केट में दो तरह के अमरूद मौजूद हैं एक सफेद और दूसरे गुलाबी। बता दें कि इन दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है केवल स्वाद और रंग का फर्क है। 

Source: Freepik


नॉर्थ इंडिया में ज्यादातर सफेद अमरूद मिलते हैं वहीं मध्य प्रदेश की तरफ गुलाबी अमरूद देखे जाते हैं। दोनों ही सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं। 

Source: Guava