केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड 8वीं बार देश का बजट पेश किया। मोदी सरकार 3.O का ये पहला पूर्ण बजट है।
Source: Republic
जब भी देश का बजट पेश किया जाता है तो आम जनता की नजर दो बातों पर होती है। पहला ये कि क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ? दूसरा ये कि इनकम टैक्स में क्या बदलाव हुए हैं।
Source: Social Media
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जो बजट पेश किया गया है उसमें मिडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत मिली है। इनकम टैक्स में बड़ी छूट देने के अलावा कई जरूरी सामानों की कीमत भी कम हुई है।
Source: Pixabay
चमड़े से आयात शुल्क हटाया गया। मोबाइल बैटरी पर छूट, मोबाइल फोन सस्ते होंगे। भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे।
Source: R Business
LCD-LED टीवी सस्ते होंगे। इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होंगी। मोटरसाइकिल की कीमत में कमी आएगी।
Source: Pexels Photo
कैंसर से संबंधी दवाइयां सस्ती होंगी। दवाइयों के टैक्स पर सरकार ने छूट देने का ऐलान किया।
Source: Freepik
मोदी सरकार ने अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने का ऐलान किया है। 12 से 16 लाख तक 15 % टैक्स। 16 से 20 लाख तक 20 % टैक्स। 20 से 24 लाख तक 25 % टैक्स।
Source: Pixabay