Jan 16, 2025

Kanak Kumari Jha

मोदी सरकार के 10 मेगा प्रोजेक्ट्स लाएंगे विकास की बहार, 2025 में बदले की भारत की तस्वीर


कश्मीर में घूमने के लिए ट्रेन से सफर करना आसान होगा। कश्मीर को रेल से जोड़ने की तैयारियां पूरी हो चुकी है और जल्द ही उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) के तहत चेनाब रेल ब्रिज पर ट्रेन दौड़ेगी।

Source: PTI


नवी मुंबई में DY पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भी इसी साल खुलने की उम्मीद है। 1160 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट की लागत करीब 16,700 करोड़ रुपये है। यह मुंबई का दूसरा एयरपोर्ट होगा।

Source: META AI


जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। यह एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में से एक और UP ये 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। इसकी लागत करीब 29,516 करोड़ है।

Source: META AI


महाराष्ट्र में 13.3 किमी लंबा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का बड़ा हिस्सा पहाड़ों के बीच सुरंग और घाटी में वायाडक्ट के रूप में बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन तीन बार बढ़ाई जा चुकी है।

Source: PTI


UP में 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। पहले चरण में इसे मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जा रहा है। यह 12 जिलों से होकर गुजरेगा।मेरठ से प्रयागराज तक का सफर 6-8 घंटे में पूरा हो सकेगा।

Source: META AI


दिल्ली-मेरठ के बीच बन रहे RRTS कॉरिडोर का काम इस साल पूरा हो सकता है। PM मोदी ने हाल में साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर सेक्शन की शुरुआत की। 

Source: META AI


गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच 91.35 किमी लंबा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है। 7,283 करोड़ की लागत से बने इस प्रोजेक्ट से गोरखपुर से लखनऊ 3.5 घंटे में पहुंचा जा सकता है। 

Source: META AI


दिल्ली-देहरादून के बीच 210 किमी लंबा एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और मार्च में खुलने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से देहरादून 2.5 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है।

Source: META AI


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। 6 राज्यों से गुजरने वाला यह आठ लेन का एक्सप्रेसवे 1386 किमी लंबा है। दिल्ली से मुंबई के बीच का सफर 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

Source: META AI