Jun 13, 2025

Digital Desk

मां के साथ हुआ अपमान तो ठान ली जिद्द, फिर बिटिया बन गई IPS


हर साल लाखों छात्र IAS और IPS बनने के लिए परीक्षा देते हैं। उनमें से मुट्ठी भर ही अपने सपनों को साकार कर पाते हैं।  

Source: Instagram/humansofhindustanofficial


ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है IPS शालिनी अग्निहोत्री की, जो बस में हुए मां के अपमान का बदला लेने के लिए IPS बन गई। 

Source: Instagram/humansofhindustanofficial


हिमाचल प्रदेश में ऊना जन्मी शालिनी हमेशा से होनहार छात्रा रही। उन्होंने बिना किसी कोचिंग UPSC क्रैक किया था। 

Source: Instagram/humansofhindustanofficial


शालिनी ने IPS बनने का फैसला उस वक्त किया, जब उनकी मां के साथ बस में एक व्यक्ति ने दुर्व्यवहार किया।

Source: Instagram/humansofhindustanofficial


दिन-रात की कड़ी मेहनत से शालिमी ने UPSC CSE 2011 में AIR 285 हासिल की और IPS के रूप में चुनी गई। 

Source: Instagram/humansofhindustanofficial


शालिनी के पिता एक बस कंडक्टर थे और मां गृहिणी। बस कंडक्टर की बेटी होने के नाते, IPS अधिकारी बनना एक दूर का सपना था। 

Source: Instagram/humansofhindustanofficial