Jun 13, 2025
Digital Deskहर साल लाखों छात्र IAS और IPS बनने के लिए परीक्षा देते हैं। उनमें से मुट्ठी भर ही अपने सपनों को साकार कर पाते हैं।
Source: Instagram/humansofhindustanofficial
ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है IPS शालिनी अग्निहोत्री की, जो बस में हुए मां के अपमान का बदला लेने के लिए IPS बन गई।
Source: Instagram/humansofhindustanofficial
हिमाचल प्रदेश में ऊना जन्मी शालिनी हमेशा से होनहार छात्रा रही। उन्होंने बिना किसी कोचिंग UPSC क्रैक किया था।
Source: Instagram/humansofhindustanofficial
शालिनी ने IPS बनने का फैसला उस वक्त किया, जब उनकी मां के साथ बस में एक व्यक्ति ने दुर्व्यवहार किया।
Source: Instagram/humansofhindustanofficial
दिन-रात की कड़ी मेहनत से शालिमी ने UPSC CSE 2011 में AIR 285 हासिल की और IPS के रूप में चुनी गई।
Source: Instagram/humansofhindustanofficial
शालिनी के पिता एक बस कंडक्टर थे और मां गृहिणी। बस कंडक्टर की बेटी होने के नाते, IPS अधिकारी बनना एक दूर का सपना था।
Source: Instagram/humansofhindustanofficial