Source: PTI
9 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार की रात 11 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में आखिरी सांस ली।
Source: PTI
उनके निधन की खबर से बिजनेस से लेकर बॉलीवुड और राजनीतिक जगत तक शोक की लहर दौड़ गई।
Source: PTI
रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।
Source: PTI
मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया गया।
Source: PTI
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे और उन्होंने अत्यंत दुख के साथ बिजनेस टाइकून को विदाई दी।
Source: PTI
रतन टाटा को न सिर्फ दिग्गज हस्तियों ने बल्कि उनके प्यारे कुत्ते 'गोवा' ने भी श्रद्धांजलि दी।
Source: PTI
रतन टाटा पारसी धर्म के थे, लेकिन उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया।
Source: PTI
अंतिम संस्कार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही राजनीति, खेल और बिजनेस के साथ बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Source: PTI
रतन टाटा के आखिरी दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया और वह पंचतत्व में विलीन हो गए, लेकिन वह अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
Source: PTI