Jan 27, 2025

Kanak Kumari Jha

Amit Shah Mahakumbh: महाकुंभ में अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी, साधू-संतों का मिला आशीर्वाद; Photos


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम में संतों के मंत्रोच्चार के बीच डुबकी लगाई।

Source: @myogiadityanath-X


संत समाज ने उन्हें वैदिक विधि से स्नान करवाया और मां गंगा का पावन जल गृह मंत्री पर छिड़ककर पूजा-अर्चना कराई। 

Source: @myogiadityanath-X


स्नान के बाद गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने संगम पर ही विशेष पूजा अर्चना की और संगम आरती में भी हिस्सा लिया।

Source: @myogiadityanath-X


केंद्रीय गृहमंत्री के संगम स्नान के दौरान बाबा रामदेव और सतुआ बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अलग से डुबकी लगवाई।

Source: @myogiadityanath-X


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वीआईपी घाट पर डुबकी लगाई। पहले वह शाह के साथ थे, लेकिन जब वरिष्ठ भाजपा नेता डुबकी लगा रहे थे तो आदित्यनाथ समूह के पीछे चले गए।

Source: @myogiadityanath-X


अमित शाह के बेटे जय शाह ने संगम पर 'आरती' सहित कई अनुष्ठानों में भाग लिया। शीर्ष संतों ने जय शाह और ऋषिता के हाल ही में जन्मे बच्चे को भी आशीर्वाद दिया। उनकी बड़ी बेटी आरती के दौरान उनके साथ थी।

Source: @myogiadityanath-X


बाद में शाह परिवार ने अक्षयवट का दौरा किया और सीएम योगी के साथ प्रार्थना की। अक्षयवट एक प्राचीन वृक्ष है जिसका हिंदुओं में पौराणिक महत्व है।

Source: @myogiadityanath-X