Jan 13, 2025

Priyanka Yadav

ये महिला चलाती है 'दुख कम करने वाला सैलून', गले लगाकर वसूलती है लाखों रुपये; बुकिंग के लिए मची होड़


बढ़ते अकेलेपन और मायूसी के बीच एक महिला ने कडलिंग (गले लगाना) सेशन शुरू किया है जिससे वो लोगों के दुख कम कर सके और उन्हें अपनापन महसूस करा सके।

Source: Pixels


एलेक्सैंड्रा कासरपेरक नाम की महिला ने पोलैंड में प्रोफेशनल कडलिंग सैलून खोला है। वो यहां लोगों को गले लगाकर सूकून देने की कोशिश करती है।

Source: Pixels


सैलून में सेशन लेने के लिए आने वाले ग्राहकों को वेलकम हग, उनके प्रॉब्लम्स की जांच, शावर और नीट एंड क्लीन कपड़े पहनाए जाते हैं।

Source: Pixels


इस दौरान ग्राहक के सेहत, स्वास्थ्य और भी कुछ अन्य चीजों को जांचने के बाद सेशन दिया जाता है। इस दौरान अगर कस्टमर गलत हरकत करता है तो सेशन बंद कर उसे तुंरत वहां से निकाल दिया जाता है।

Source: Pixels


एलेक्सैंड्रा के मुताबिक, कस्टमर उन्हें गले लगते ही फफक-फफककर रोने लगते हैं। यही वो समय होता है जब वो अपना दर्द कम कर पाते हैं।

Source: Pixels


एलेक्सैंड्रा का कहना है कि कई लोगों को रोने के बाद मन हल्का लगता है और उनके चेहरे पर सूकून नजर आता है। सेशन लेने वाले अधिकांश कस्टमर भावनात्मक सहारे की कमी से जूझ रहे होते हैं।

Source: Pixels


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेक्सैंड्रा अपने कडलिंग सैलून से लाखों रुपये कमाती हैं। सैलून की बढ़ती डिमांड के चलते सेशन की बुकिंग महीनों पहले से करनी पड़ती है।

Source: Pixels