December 17, 2023Kiran Rai

पेंटागन भी फेल! इतना बड़ा है अपना डायमंड बोर्स, सूरत को पीएम देंगे आज ये अद्भुत सौगात

मेगास्ट्रक्चर में 9 ग्राउंड टावर और 15 मंजिल हैं। नौ रेक्टेंगुलर टावर एक सेंट्रल स्पाइन से जुड़े हुए हैं। इस इमारत को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) से प्लैटिनम रैंकिंग मिली है।

Source: Surat diamond bourse/ pmmodi/x

यह इमारत 35.54 एकड़ में फैली है। इसका बिल्ड अप एरिया 67 लाख वर्ग फीट है। पेंटागन का बिल्ड अप एरिया 65 लाख वर्ग फीट है।

Source: Surat diamond bourse/ pmmodi/x

वन-स्टॉप हब है SDB। जिसे बनाने में 3,500 करोड़ रुपए की लागत आई है। बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन फरवरी 2015 में शुरू हुआ जो अप्रैल 2022 में पूरा हुआ।

Source: Surat diamond bourse/ pmmodi/x

गुजरात में बने सूरत डायमंड बोर्स (SDB) बिल्डिंग का पीएम उद्घाटन करेंगे। ये सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड और अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन से बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है।

Source: pm modi/x