Priyanka Yadav

Budget 2025: बजट आम और लुक खास, 2019 से 2024 तक... निर्मला सीतारमण की साड़ी बनी सुर्खियां

साल 2024 में निर्मला सीतारमण ने सातवां बजट पेश करते वक्त मजेंटा बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर की साड़ी पहनी। राष्ट्रपति से मिलने जाने से पहले वित्त मंत्रालय के बाहर पारंपरिक तस्वीरें खिंचवाईं।

Source: Social Media

साल 2024 के अंतरिम बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने कांथा सिलाई वाली ब्लू और क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी। पश्चिम बंगाल में इस तरह की सिलाई पॉपुलर है।

Source: Social Media

साल 2023 में वित्त मंत्री ने लाल रंग की पारंपरिक मंदिर के बॉर्डर वाली रेशमी साड़ी कैरी की थी। इस पर पारंपरिक कसूती का काम हो रखा था।

Source: Social Media

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022 में भूरे रंग की बोमकाई साड़ी पहनी। ये साड़ी आमतौर पर ओडिशा में बनाई जाती है।

Source: Social Media

निर्मला सीतारमण बजट 2020 के लिए पीले रंग की रेशमी साड़ी में नजर आईं। उस समय उनकी साड़ी को भारत की संस्कृति और धन का जीवंत प्रतिनिधित्व माना जाता था।

Source: Social Media

साल 2021 का बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने रेड बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट पोचमपल्ली रेशमी साड़ी पहनी थीं। साड़ी के बॉर्डर पर इकत का डिजाइन बना हुआ था।

Source: Social Media

साल 2019 में अपना पहला बजट पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण ने सुनहरे बॉर्डर वाली चमकीले गुलाबी मंगलगिरी रेशम की साड़ी चुनी थी।

Source: Social Media

Next Story